How To Record Screen Using VLC Media Player
VLC Media Player से Screen Record कैसे करे
VLC MEDIA PLAYER ये नाम तो आपने सुनी होगी आपने कभी न कभी इस Software का प्रयोग किया होगा और मै तो आज भी यही Software का प्रयोग करता हूं दोस्तो VLC Media Player को लोग जानते है की ये एक वीडियो प्लेयर (Video Player) है जिसमे हम अपने कंप्यूटर (Computer) मे फिल्मे देखते हैं गीत (Songs) सुनने जैसे आदि कामों में प्रयोग में लेते है VLC Player को आप इससे भी अधिक कार्यों को पूरा करने में लेसकते हो क्यों की VLC Player एक ओपन सोर्स (Open Source) सॉफ्टवेयर है जिसका अर्थ है कि इसे कोई भी आसानी से अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकता है क्यों की यह बिल्कुल फ्री (Free Software) है और कोई भी डेवलपर (Developer) हो वो इसे कस्टमाइज (Costomize) कर सकता है अपने पसंद अनुसार और दूसरो को दे भी सकता है और आप VLC से Video को कई अलग अलग Formate मे Convert कर सकते है
और सिर्फ इतना ही नहीं क्या आपको यह पता है की आप VLC से Screen Record भी कर सकते तो आज की इस Post मे मैं आपको यही बताऊंगा की VLC से Screen Record कैसे करे वो भी बहोत आसान तरीके से सिर्फ 5 Simple Steps मे क्यों की अलग से Screen Recording के लिए Software रखने से अच्छा है की हम VLC से ही काम ले।
Step 1 : Start VLC Player
तो सबसे पहले VLC Player को Open करले
VLC को आप Start Bar मे Search करे या VLC Shortcut अगर आपके Desktop मे है तो उसका प्रयोग करे।
Step 2 : Go to "Open Media" Window from DropDown
अब आपको "Open Media" (Window) को Open करना है
इसको आप 3 तरीके से ला सकते हो
Method 1. Ctrl + C Button दबाकर
Method 2. Media / Open Capture Device
Method 3. Play Button / Capture Device
Step 3 : Set Capture Mode to : Desktop
अब आप Capture Mode को Desktop पे सेट करदे और अपना मन पसंद Frame Rate को सेट करदे आप Frame Rate को 24, 30, 40 या 60 fps तक रख सकते है
Step 4 : Change "Play" to "Convert"
Method 1. Press "Alt + O"
Method 2. अब आपको नीचे "Play" Button मे एक DropDown Button दिख रहा है उसे दबाए और "Convert" पे सेट कर दे
Step 5 : Set "Video Quality" and Name the video file
अब आखरी Step
इसमें आप Browse Button पे Click करे और आपको Video जहा Save करनी है उस Folder को Select करे और अपने Video का जो भी नाम आप रखना चाहे उस नाम को लिख कर Start Button पे Click करदे और Recording को Stop करने के लिए आप Stop Button पे Click करे इससे आपका Recording Stop होकर खुद ही Save भी होजाएगा।
Video Tutorial VLC Screen Recorder
तो दोस्तो ये Post आपको कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बताएं और इस Post को आगे भी Share करे YouTube Channel को भी Subscribe करे इसी तरह के पोस्ट के लिए।


0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know.